प्रेमिका के लिए पत्नी को रास्ते से हटाया! पूर्णिया में दिल दहला देने वाली वारदात, बच्चों ने खोले कई राज

Bihar: पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी में एक शराबी पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. तमिलनाडु में शुरू हुआ प्यार अब नफरत में बदल गया था. बेटे ने खुद बताया कि पापा ने मम्मी को मारा, परिजनों ने मांगी कड़ी सजा.

By Anshuman Parashar | June 9, 2025 9:57 AM
an image

Bihar: पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी में शनिवार रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. 38 वर्षीय ज्योति विश्वकर्मा की उसके ही पति राकेश राय ने बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों की पहली मुलाकात तमिलनाडु में हुई थी, जहां साथ काम करते-करते रिश्ता प्यार में बदला और फिर शादी हो गई. लेकिन पूर्णिया आने के बाद राकेश की जिंदगी शराब और अवैध संबंधों में उलझ गई.

शराब, अफेयर और हिंसा धीरे-धीरे बिखरने लगा था घर

ज्योति के परिजनों के मुताबिक, राकेश का एक ब्यूटीशियन महिला से अफेयर चल रहा था. इसका विरोध ज्योति करती थीं. इसी वजह से घर में रोज झगड़े होते थे. राकेश शराब के नशे में आए दिन ज्योति को पीटता था. वह शराब का अवैध कारोबार भी करता था और इसी सिलसिले में तीन साल पहले जेल जा चुका है.

हत्या से पहले जमकर की गई पिटाई, खून से लथपथ मिली लाश

शनिवार रात राकेश शराब के नशे में घर आया और बहस के बाद ज्योति को बेरहमी से पीटने लगा. बेटे अंश ने खुद बताया कि पापा ने मम्मी को मारा है. मृतका की मां और भाई जब दार्जलिंग से पहुंचे, तो देखा कि ज्योति के गले पर गहरे दाग, चेहरे पर खून और शरीर पर चोटों के निशान हैं.

Also Read: प्रेग्नेंट करो इनाम पाओ फर्जी प्रेग्नेंसी स्कीम से लाखों की साइबर ठगी, स्कैम में फौजी का बेटा गिरफ्तार

आरोपी हिरासत में, परिजन मांग रहे फांसी

केहाट थाना पुलिस ने आरोपी राकेश राय को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ घरेलू हिंसा नहीं, सोची-समझी हत्या है. उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version