पूर्णिया. आशंकाओं और संभावनाओं के बीच शुक्रवार को पूर्णिया का मौसम शुष्क बना रहा.वैसे, अभी भी बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने आगामी आगामी 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश की संभावना बतायी है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 20-21 के लिए अलर्ट जारी कर रखा है. इस बीच छिटपुट रुप से कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा बतायी गयी है. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान की मानें तो शनिवार को मौसम क्लाउडी रहेगा. बारिश का कोई संकेत नहीं है. रविवार केलिए धूल भरी आंधीके साथ बारिश की संभावना बतायी गयी है. इस बीच उम्मीदों के विपरीत सूरज की तल्खी के साथ शुक्रवार की सुबह हुई. सूरज के तल्ख तेवर के कारण पूरे दिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. इस दौरान तापमान में भी 3 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़त हो गयी. गुरुवार को हैं जिसमें बढ़त की ज्यादा संभावना जतायी गई है. इस बीच पूर्णिया में अधिकतम 32.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिसे दर्ज किया गया था जबकि शुक्रवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें