बाल दुर्व्यापार के उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : डीएम

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 30, 2025 6:03 PM
an image

पूर्णिया. बाल दुर्व्यापार जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए पूर्णिया जिला प्रशासन ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया.इस पहल का उद्देश्य जिले भर में बाल दुर्व्यापार के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना और इस अपराध को रोकने के लिए समुदाय को संवेदनशील बनाना है. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बाल दुर्व्यापार को एक सामाजिक बुराई बताया और इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ लोगों को बाल दुर्व्यापार के खतरों, पीड़ितों की पहचान करने और ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने के महत्व के बारे में शिक्षित करेगा.पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बाल दुर्व्यापार के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने बताया कि यह रथ विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को कानूनी प्रावधानों और उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्णिया पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई करने के लिए हमेशा तैयार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version