बरबट्टा पंचायत को परमान नदी के कटाव से बचाने की कवायद तेज

अमौर

By Abhishek Bhaskar | June 25, 2025 5:44 PM
an image

अमौर. बाढ़ नियंत्रण और जल निस्सरण विभाग पूर्णिया प्रमण्डल के अधीक्षण अभियंता जय प्रकाश पासवान के निर्देश पर कनीय अभियंता नितेश कुमार व संजय गुप्ता की देखरेख में अमौर प्रखंड के बरबट्टा पंचायत अन्तर्गत बनगामा गांव में मध्य विद्यालय बनगामा सहित बनगामा, कदगामा व रसेली गांव को परमान नदी के कटाव से बचाने के लिए कटाव निरोधक कार्य प्रगति पर है. विगत कई वर्षों के दौरान इन तीनों गांव में नदी के भीषण कटाव से सैकड़ों परिवार विस्थापित हो चुके हैं. हालांकि बाढ़ व कटाव के दौरान समय समय पर फ्लड फाइटिंग का कार्य भी हुआ है . विगत वर्ष नदी का कटाव मध्य विद्यालय बनगामा के समीप आ गया था और विद्यालय के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा था. इसके अलावा गांव के सैकड़ों की आबादी कटाव की जद में आ गयी थी. कटाव निरोधक कार्य स्थल पर संवेदक के इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि इस कटाव निरोधक योजना के संवेदक सुबोध कुमार जायसवाल हैं जो अधीक्षण अभियंता के निर्देशों का अनुपालन करते हुए बरबट्टा पंचायत के बनगामा, कदगामा एवं रसेली गांव में कटाव निरोधक कार्य शुरू किये है और निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है. इसमें बनगामा गांव में दो प्वाइंट, कदगामा गांव दो प्वाइंट व रसेली गांव में एक प्वाइंट, कुल 840 मीटर तटबंध का निर्माण किया जा रहा है. इसमें शत प्रतिशत नये जीओ बैग का इस्तेमाल हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version