पूर्णियावासियों के दिलों में ईद ने घोली मिठास

अलविदा रमजान, खुशामदीद ईद ! खुदा की खुसूसी रहमतों के इस दिन का पूर्णिया में गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल हुआ.

By AKHILESH CHANDRA | March 31, 2025 7:11 PM
feature

खुशामदीद ईद. खुशियों का पैगाम लेकर आयी ईद का गर्मजोशी से किया इस्तकबाल

पूर्णिया की फिजां में हर तरफ थी ईद मुबारक.. ईद मुबारक की गूंज

अपने बच्चों को खुश रहने की दुआएं देते हुए ईदी भेंट कर रहे थे बुजुर्ग

पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में ईद का पर्व सौहार्द व भाईचारे के माहौल में मनाया गया. सोमवार को शहर के तमाम मस्जिदों, ईदगाहो व खानकाहों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया, गले लगे और ईद की मुबारकबाद दी. इससे पहले शव्वाल माह की पहली तारीख को बार-बार लौट कर आने वाली खुशियों के पर्व ईद का लोगों ने गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया. लगातार 30 दिनों तक रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के बाद जब ईद आयी तो चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी, सारे गम हवा हो गए. होठों पर मुस्कराहट थीं तो जुबां पर मुहब्बत की बातें..! एक-दूसरे से गले मिले तो बरसों पुराने शिकवे दूर हो गए. फिजा में सिर्फ ईद मुबारक.. ईद मुबारक की गूंज थीं. युवा बेकरारी के साथ एक-दूसरे से गले मिल रहे थे, तो बुजुर्गों ने बच्चों को खुश रहने की दुआएं दे रहे थे.

——————

ईद की नमाज अता कर मांगी गयी अमन-चैन की दुआए

प्रतिनिधि, पूर्णिया

जश्न में शामिल हुए सब, ईदी पाकर खुश हुए बच्चे

ईद की नमाज के बाद हर जगह जश्न का माहौल बन गया. कुरता पायजामा और शेरवानी जैसे पारंपरिक परिधानों से सजे रोजेदारों ने एक दूजे के गले मिलकर न केवल बधाइयां दी बल्कि, एक दूसरे की तरक्की के लिए दुआएं भी की. ईद की खुशियों के बीच उन अपनों को भी याद किया गया जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी रूह के सुकून के लिए भी दुआएं मांगी गयी. ईद का त्योहार हो और ईदी की बात न हो यह मुमकिन नहीं. खुशियों के इस मौके पर अमूमन हर घर में इस परंपरा का निर्वाह किया गया. घर में जो सबसे छोटे थे वे अपने बड़ों से ईदी पाकर काफी खुश हुए. ईद के इस जश्न में दूसरे समुदाय के लोगों ने भी भागीदारी निभाई और सौहार्द का माहौल बनाया.

त्योहार समाज में समरसता व खुशियां लाते हैं: पप्पू यादव

जिले के अलग-अलग मस्जिद व ईदगाह पहुंचे सांसद, गले मिले और बधाई दी

फोटो. 31 पूर्णिया 21- ईद के मौके पर लोगों से गले मिलते सांसद पप्पू यादव.

भाईचारे व इंसानियत का पैगाम देता है ईद:: शंकर सिंह

मुस्लिम भाइयों घर पहुंचे विधायक, साझा की खुशियांरूपौली. ईद के अवसर पर रूपौली के विधायक शंकर सिंह विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए इनके साथ खुशियां साझा की. इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि यह मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम देता है. यह दिन हमें एक-दूसरे के गम और खुशी में शरीक होने की सीख देता है. जब आप सबकी खुशियां बढ़ती हैं, तो मुझे भी उतनी ही खुशी होती है. मेरी यही दुआ है कि अल्लाह तआला इस दिन को सबके जीवन में बरकत, अमन और तरक्की लेकर आए. ईद की नमाज के बाद विधायक श्रीसिंह शेखपुरा, भमेठ, छोटी भंसार, बसगढ़ा, चपहरी, दरगाहा, बेला, झनकुआ आदि मुस्लिम बहुल गांव के ईदगाहों, मस्जिदों में पहुंचे और गले मिलकर बधाई दी.इधर, उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा कुमारी भंगडा, लतमबाडी, शहीदगंज, रोशनगंज, भुरकुंडा, जावे गांव में पहुंचकर लोगों को शुभकामनाएं दी.

————————————–

सब्र, इबादत व भाईचारे का संदेश देता है ईद का पर्व : जितेंद्र यादव

पुोटो. 31 पूर्णिया 23-ईद मुबारकवाद देते समाजसेवी जितेंद्र यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version