जश्न में शामिल हुए सब, ईदी पाकर खुश हुए बच्चे
ईद की नमाज के बाद हर जगह जश्न का माहौल बन गया. कुरता पायजामा और शेरवानी जैसे पारंपरिक परिधानों से सजे रोजेदारों ने एक दूजे के गले मिलकर न केवल बधाइयां दी बल्कि, एक दूसरे की तरक्की के लिए दुआएं भी की. ईद की खुशियों के बीच उन अपनों को भी याद किया गया जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी रूह के सुकून के लिए भी दुआएं मांगी गयी. ईद का त्योहार हो और ईदी की बात न हो यह मुमकिन नहीं. खुशियों के इस मौके पर अमूमन हर घर में इस परंपरा का निर्वाह किया गया. घर में जो सबसे छोटे थे वे अपने बड़ों से ईदी पाकर काफी खुश हुए. ईद के इस जश्न में दूसरे समुदाय के लोगों ने भी भागीदारी निभाई और सौहार्द का माहौल बनाया.
त्योहार समाज में समरसता व खुशियां लाते हैं: पप्पू यादव
जिले के अलग-अलग मस्जिद व ईदगाह पहुंचे सांसद, गले मिले और बधाई दी
फोटो. 31 पूर्णिया 21- ईद के मौके पर लोगों से गले मिलते सांसद पप्पू यादव.
भाईचारे व इंसानियत का पैगाम देता है ईद:: शंकर सिंह
मुस्लिम भाइयों घर पहुंचे विधायक, साझा की खुशियांरूपौली. ईद के अवसर पर रूपौली के विधायक शंकर सिंह विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए इनके साथ खुशियां साझा की. इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि यह मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम देता है. यह दिन हमें एक-दूसरे के गम और खुशी में शरीक होने की सीख देता है. जब आप सबकी खुशियां बढ़ती हैं, तो मुझे भी उतनी ही खुशी होती है. मेरी यही दुआ है कि अल्लाह तआला इस दिन को सबके जीवन में बरकत, अमन और तरक्की लेकर आए. ईद की नमाज के बाद विधायक श्रीसिंह शेखपुरा, भमेठ, छोटी भंसार, बसगढ़ा, चपहरी, दरगाहा, बेला, झनकुआ आदि मुस्लिम बहुल गांव के ईदगाहों, मस्जिदों में पहुंचे और गले मिलकर बधाई दी.इधर, उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा कुमारी भंगडा, लतमबाडी, शहीदगंज, रोशनगंज, भुरकुंडा, जावे गांव में पहुंचकर लोगों को शुभकामनाएं दी.
————————————–
सब्र, इबादत व भाईचारे का संदेश देता है ईद का पर्व : जितेंद्र यादव
पुोटो. 31 पूर्णिया 23-ईद मुबारकवाद देते समाजसेवी जितेंद्र यादव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है