आठ वरिष्ठ चिकित्सकों को दिए गये लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

डॉक्टर्स डे पर आइएमए ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

By SATYENDRA SINHA | July 2, 2025 7:27 PM
an image

डॉक्टर्स डे पर आइएमए ने चिकित्सकों को किया सम्मानितपूर्णिया. डॉक्टर्स डे के मौके पर जिले के आठ नामी गिरामी चिकित्सकों को चिकित्सा जगत में उनके विशिष्ट योगदान के लिए आइएमए द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं विशिष्ट चिकित्सकों और उन बच्चों को भी आइएमए ने सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं. मंगलवार की शाम स्थानीय आइएमए हॉल में सम्मान समारोह की शुरुआत हुई. इस मौके पर पूर्णिया आइएमए के अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष यह राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. यह उनके उच्च चिकित्सकीय गुणों, गरीबों और रोगियों की संवेदनशीलता तथा सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद करने का दिन है. पूर्णिया आइएमए भी उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जताते हुए डॉक्टरों की समस्याओं को समाज के सामने रखने एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के उद्देश्यों से डॉक्टर्स डे मना जा रहा है. कार्यक्रम में अनेक चिकित्सकों को उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

इन्हें दिया गया लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किये गये चिकित्सकों में डॉ. टीटी के सिंह, डॉ. अमरेन्द्र झा, डॉ. ए के चौधरी, डॉ. आरडी रमण, डॉ. मो. शादिक, डॉ. जेपी यादव, डॉ. बी कुमार, डॉ. उषा रानी जायसवाल सहित कुल आठ चिकित्सक शामिल रहे. दूसरी ओर इस मौके पर जिले के कुछ विशिष्ट चिकित्सकों के नाम पर रखे गये विशिष्ट सम्मान भी चिकित्सकों को प्रदान किये गये. इनमें स्व. डॉ. एचबी सिंह सपोर्ट पर्सन ऑफ़ द इयर अवार्ड डॉ. राजन आनंद को, स्व. डॉ. सत्यभामा सहाय सोशल एक्टिविटी अवार्ड डॉ. मो. इम्तियाज़ भारती को, स्व. डॉ. कर्नल परमानंद सिंह मोस्ट एक्टिव मेंबर पर्सन सम्मान डॉ. शिपिका को, स्व. डॉ. केके. दास एकेडमिक अवार्ड डॉ. आरके मोदी एवं स्व. डॉ. ओपी साह दधीचि अवार्ड डॉ. के. नसीम को प्रदान किया गया.

अन्य गतिविधियों में शामिल चिकित्सक और बच्चे भी हुए सम्मानित

डॉक्टर्स डे के अवसर पर बीते दिनों संपन्न खुछ खेल गतिविधियों में शामिल चिकित्सकों के साथ साथ उन चिकित्सकों के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, कला संस्कृति और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किये. विभिन्न गतिविधियों में शामिल चिकित्सकों में मुख्य रूप से डॉ. आरके. मोदी, डॉ. राजन आनंद, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ, ब्रह्मदेव कुमार, डॉ. एसएन झा, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. सुजीत मिश्रा, डॉ. अंगद, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. चन्दन, डॉ. विनय, डॉ. अलोक, डॉ. मुन्तहा यासिन, डॉ. सुधांशु कुमार, डॉ. केएस आनंद, डॉ. अकरम, डॉ. प्रभात, डॉ. प्रिन्स पंकज, डॉ. इम्तियाज़ भारती, डॉ. नाविया, डॉ. बबिता, डॉ. रागिनी, डॉ. अनीशा, डॉ. मोनिका, डॉ. सुमन, डॉ. अमीषा, डॉ. निक्की, डॉ. शिपिका, डॉ. प्रतिभा, डॉ. प्रियम, डॉ. सुराती, डॉ. स्वाति, डॉ. शिखा, डॉ. पूनम प्रभा, डॉ. वंदना, महालक्ष्मी, डॉ. सिंघला आदि शामिल रहे जबकि प्रतिभावान बच्चों में प्रिशा, प्रिओंशी, वेरोनिका, मायरा, शिवांगी, अदित्या, अनुराग, ख्वाजा अयान अहमद, अद्रिती आनंद एवं अदम्या आनंद को सम्मानित कर उनकी हौसलाफजाई की गयी. मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी. राम, डॉ. बीसी. रॉय, डॉ. बीके. सिंह, डॉ. पीसी. झा, डॉ. एके गुप्ता, पूर्णिया आइएमए के सचिव डॉ. सुभाष, कोषाध्यक्ष डॉ. विकास, डॉ. ऋषभ, डॉ. अंजू कर्ण, डॉ. इम्तियाज़ आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version