शहर के कई मोहल्लों में बांस के खंभों पर लटक रहे बिजली के तार
वार्ड चार में कंपनी ने पोल लगा दिए, पर बिछाया नहीं कनेक्शन वायर
पूर्णिया. बिजली कंपनी विकास का दावा करने में भले ही धनी हो पर पूर्णिया में आज भी बांस के बल्लों पर बिजली के तार झूलते नजर आते हैं. शहर में कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां बांस-बल्ले के सहारे बिजली का कनेक्शन लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. हालांकि ऐसा नहीं है कि बिजली पोल नहीं है. नए बिजली पोल रहने के बावजूद लोगों के घर तक बांस बल्ले के सहारे बिजली कनेक्शन है.
एक साल पहले लगा पोल, फिर भी बांस का सहारा
इस इलाके में छह महीने पहले बिजली पोल जरूर लगा है, लेकिन तार उपलब्ध नहीं रहने के कारण अब तक नहीं लगाया जा सका है. बिजली तार उपलब्ध होते ही सभी नए पोल पर तार लग जायेगा. संभावना है कि तकरीबन एक महीने में बिजली तार उपलब्ध हो जाएगा.
बलवीर कुमार बागीस, कार्यपालक अभियंता (पश्चिमी), विद्युत आपूर्ति पूर्णिया B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है