पूर्णिया .छात्र नेता सौरभ कुमार ने बुधवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को ई-मेल भेजकर विभिन्न मसलों पर ध्यान आकृष्ट कराया. इसमें बताया किबीसीए प्रथम सेमेस्टर,बीसीए थर्ड सेमेस्टर व पंचम सेमेस्टर दिसंबर 2024 का परीक्षा परिणाम की घोषणा जरूरी है.,बीए बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थ्री इयरली 2025 का परीक्षा परिणाम , पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा परिणाम र,बीएड सत्र 2022-2024 का मूल प्रमाण पत्र जारी करने , यूजी सत्र 2018-2021 व सत्र 2020-2023 को लेकर बीए बीएससी एवं बीकॉम का मूल प्रमाण पत्र जारी करने ,सत्र 2020-2023 व 2021-2024 जनरल कोर्स बीए बीएससी एवं बीकॉम का अंकपत्र व प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें