केनगर. भाजपा के सक्रिय सदस्य विवेकानंद भारती के केनगर स्थित आवास पर भाजपा केनगर मंडल कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता केनगर मंडल अध्यक्ष आदर्श कुमार ने की. बैठक में ज्येष्ठ -श्रेष्ठ आगन्तुक सदस्यों का स्वागत किया गया. बैठक में अगठित बूथ की समीक्षा की गई. साथ हीं बीएलए 2 की सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. बूथ की समीक्षा कर बूथों की ग्रेडिंग करने पर चर्चा की गयी. नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने तथा मृत मतदाता का सूची से नाम हटवाने पर जोर दिया. जो भी बूथ प्रतिकूल हो उसे परिवर्तन करने के लिए नए स्थल का चुनाव कर उसके भौगोलिक स्थिति के साथ जिला को उपलब्ध कराने की बात कही गई. कार्यक्रम में मंच संचालन केनगर मंडल महामंत्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा कर रहे थे. बैठक में धमदाहा विधानसभा प्रभारी किशोर कुमार जयसवाल, केनगर प्रभारी विनय साह, वरिष्ठ कार्यकर्ता शकदेव राजपाल, जिप सदस्य देशबन्धु उर्फ बुलबुल पासवान एवं प्रकाश कौशिक, कामख्या मंडल अध्यक्ष के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें