पूर्णिया. सीमांचल के 34 कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को पूर्णिया विवि 14 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी करेगा और 15 जुलाई से नामांकन प्रारंभ किया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर सभी प्रधानाचार्यों की बैठक की गयी. नामांकन को लेकर महाविद्यालयों में पांच सदस्यीय नामांकन एवं शैक्षणिक आलेख सत्यापन प्रकोष्ठ को क्रियाशील करने पर बल दिया गया. नामांकन एवं शैक्षणिक आलेख सत्यापन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संबंधित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य होंगे. समर्थ पोर्टल द्वारा सभी महाविद्यालयों को लॉगिन आईडी दिया गया है. इसी लॉगिन में मेरिट लिस्ट के चयनित छात्र छात्राओं की सूची भी होगी. महाविद्यालय नामांकन नोडल पदाधिकारी समर्थ पोर्टल के लॉगिन से छात्र छात्राओं द्वारा अपलोड किये शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का मिलान करेंगे और मिलान नही होने की स्थिति में नामांकन स्वीकार नही करेंगे. नामांकन को अप्रूव भी नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के स्नातक सीबीसीएस सत्र 2025–2029 में कुल 55, 200 सीट हैं. जबकि नामांकन के लिए 59 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने समर्थ पोर्टल पर अप्लाई किया है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर सफलतापूर्वक नामांकन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. प्रत्येक महाविद्यालय में खुलेगा हेल्पडेस्क प्रत्येक महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की सुविधाओं के लिए एक हेल्पडेस्क सेंटर खोला जायेगा. प्रकोष्ठ के तीसरे सदस्य हेल्पडेस्क सेंटर इंचार्ज के रूप में काम करेंगे. हेल्पडेस्क सेंटर में इंटरनेट सुविधा के साथ कंप्यूटर कर्मी की भी व्यवस्था होनी चाहिए. नामांकन अस्वीकार हुए छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए हेल्पडेस्क सेंटर अतिमहत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे. पंजीयन के समय विद्यार्थियों के लिए एबीसी अपार आइडी के नोडल के रूप में भी कार्य किया जाना है. नामांकन के तुरंत बाद पंजीयन का कार्य किया जाना है .महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों की MIC, MDC एवं अन्य विषय आवंटन की जवाबदेही प्रकोष्ठ के चतुर्थ सदस्य की रहेगी. प्रकोष्ठ के पांचवे सदस्य शैक्षणिक एवं जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें