समीक्षा बैठक में बसपा की संगठनात्मक मजबूती पर जोर

बहुजन समाज पार्टी

By AKHILESH CHANDRA | March 26, 2025 6:58 PM
feature

पूर्णिया. बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो की अध्यक्षता में संगठन की समीक्षा बैठक स्थानीय अंबेडकर सेवा सदन हुई. बैठक में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता सुरेश राव मुख्य अतिथि एवं जोन इंचार्ज बलिराम प्रसाद, प्रदेश महासचिव अधिवक्ता शेखर आशुतोष, तरुण सिंह कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे. प्रदेश प्रभारी द्वारा संगठन की समीक्षा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि संगठन को सशक्त और दुरुस्त बनाने के लिए जिले के पदाधिकारी को सख्त हिदायत दी गयी है. संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त ओर भी सशक्त मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिले की कार्यकारिणी कमेटी को भंग करते हुए नए और जुझारू पदाधिकारी को मौका देने का निर्णय लिया गया. बैठक में शंभू शर्मा, रेणु देवी,उर्मिला साध्वी, तिलो देवी, सखी चंद शर्मा आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष गौरीशंकर दास, जिला संगठन मंत्री दिनेश प्रसाद दास, कसबा विधानसभा प्रभारी कुमार, डगरूवा विधानसभा महासचिव जहीरूद्दीन, बसपा नेता सह मजदूर संघ के नेता दिनेश शर्मा, चंपा देवी, धमदाहा विधानसभा प्रभारी सुमन मेहता, पूर्णिया विधानसभा अध्यक्ष कमर आलम, गणेश मंडल उर्फ फौजी साहब, शंभू शर्मा, रेणु देवी, उर्मिला साध्वी, तिलो देवी, भागीरथ मंडल, विमल कुमार, अप्पू दा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version