बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर रहे बैंककर्मी, कामकाज ठप

कामकाज ठप

By SATYENDRA SINHA | July 9, 2025 5:51 PM
an image

पूर्णिया. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) से सम्बद्ध बैंक कर्मियों ने बुधवार को बैंक का सारा कामकाज बंद रखते हुए एक दिवसीय हड़ताल किया. हालांकि इस दौरान ग्राहकों के लिए एटीएम की सुविधा चालू रही. इस हड़ताल में कर्मचारियों ने लाइन बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के समक्ष सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और धरना पर बैठे रहे. एसोसिएशन के जिला सचिव सुजीत सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के समर्थन में देशव्यापी एक दिवसीय बैंक हड़ताल किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से बैंकों के निजीकरण को रोकने, श्रम क़ानून रद्द करने, बैंकों में पर्याप्त बहाली एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू करने जैसी मांगों को लेकर इस हड़ताल का आह्वान किया गया. आयोजित हड़ताल में मुख्य रूप से विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों में डीजीएस अभिनाश गुप्ता, एजीएस स्वर्ण प्रिया, गौतम कुमार, जिला सचिव सुजीत सिंह, शायमल दास, मृत्युंजय सहाय, आशीष आनंद, अरुणेश कुमार, श्रद्धा सुमन, शबनम, नेहा, रौशन, कुंदन, प्रणव, अमोद कुमार, कलानंद यादव, साजन साह, सुमन सत्यम आदि शामिल रहे. यह हड़ताल ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन,ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त नेतृत्व में किया गया था. ………..

मुख्य मांगें:

1. बैंकों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए

3. ग्राहकों पर लगाए गए सेवा शुल्क समाप्त किए जाएं

5. पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किया जाए

7. बैंक कर्मचारियों की पेंशन में संशोधन और बकाया राशि का भुगतान किया जाए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version