पूर्णिया. जिले के सभी 14 प्रखंडों में एक निजी सुरक्षा कंपनी द्वारा आगामी 12 जून से रोजगार पंजीकरण शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में कुल 280 रिक्तियों के तहत अलग अलग पदों पर अलग अलग निर्धारित वेतनों के अनुरूप लोगों की बहाली के लिए उनका पंजीकरण किया जायेगा. जिला नियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएलवी गार्ड, सुरक्षाकर्मी, सुरक्षा सुपरवाइजर, सीआइटी कर्मी एवं जीटीओ सुरक्षाकर्मी के पद पर निर्धारित योग्यतानुसार उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. यह रिक्ति केवल पुरुष वर्ग के लिए है और कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत है. 12 से 28 जून तक चलने वाले इस रोजगार पंजीकरण शिविर का आरंभ पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर से किया जायेगा, 13 जून को जलालगढ़ प्रखंड परिसर, 14 जून को कसबा, 16 जून को कृत्यानंद नगर में, 17 जून को श्रीनगर, 18 को धमदाहा प्रखंड परिसर में, 19 जून को रुपौली में, 20 जून भवानीपुर, 21 को बरहडा कोठी में, 23 जून को अमौर प्रखंड में, 24 को बैसा ब्लाक में, 25 जून बैसी में, 26 जून को डगरुआ प्रखंड में और सबसे आखिर में 28 जून को बनमनखी प्रखंड परिसर में इस शिविर का आयोजन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें