मतदाता सूची पुनरीक्षण में ऑन लाइन जमा करने के लिए कर रहे प्रेरित

मतदाता सूची पुनरीक्षण

By ARUN KUMAR | July 5, 2025 5:47 PM
an image

पूर्णिया. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक मतदाताओं के घर घर जाकर गणना प्रपत्र भर कर जमा ले रहे है जिससे कि कोई भी योग्य मतदाता का नाम छूटे ना. इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत के लिए https://ceoelection.bihar.gov.in को भी जारी किया गया है ताकि लोग ऑन लाइन माध्यम से भी गणना प्रपत्र जमा कर सकें. भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा अपने मित्रों/दोस्तों, परिचितों, बुजुर्गों को गणना प्रपत्र ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से घर बैठे जमा करने के लिए जागरूक कर रहे हैं और उन्हें परिणाम भी अच्छा प्राप्त हो रहा है. श्री झा ने बताया कि यह चुनाव आयोग की बहुत ही सुंदर पहल है जिससे मतदाता ऑनलाइन घर से भी जमा कर सकते है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके इस कार्य में ज्योतिष कुमार दत्ता, सुभाष चंद्र मिश्र और अशोक कुमार भी सहयोग प्रदान कर रहे है और अपने अपने क्षेत्रों की आम जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही ऑनलाइन गणना प्रपत्र जमा करने में उनका मार्गदर्शन भी कर रहे है. श्री झा ने अन्य लोगों से भी अपने अपने क्षेत्रों की आम जनता को मार्गदर्शन और सहयोग करने की अपील की है ताकि ससमय मतदाता सूची तैयार हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version