नियमित पढ़ाई से हासिल किया जा सकता है हर लक्ष्य: खेमका

विधायक विजय खेमका ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है नियमित पढ़ाई, अनुशासन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

By AKHILESH CHANDRA | April 19, 2025 6:08 PM
feature

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है नियमित पढ़ाई, अनुशासन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. विधायक खेमका शहर के भट्ठा स्थित बीबीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के प्रतिभा सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो से सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक खेमका ने अभिभावकों से भी अपील की वे विद्यालय को अपने परिवार की तरह समझें और बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में विद्यार्थी को पठन पाठन से उच्च शिक्षा के लिए अनेक योजना का लाभ दिया जा रहा है. पूर्णिया में भट्ठा बीबीएम तथा बेलोरी अनचित साह विद्यालय का प्रधानमंत्री श्री विद्यालय में चयन होने से छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष लाभ प्राप्त होगा. श्री खेमका ने विधायक निधि से निर्मित विद्यालय परिसर में निर्मित कला मंच का उद्घाटन किया तथा विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व के प्रस्तावित विषय की संपुष्टि के साथ विद्यालय हित में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर प्रधानाचार्य ममता सिंह, शिक्षा प्रेमी संजय मोहन प्रभाकर, सदस्य संजय सिंह एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version