प्रधानाचार्य के तौर पर कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता की पदस्थापना पर सबकी निगाह

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | July 4, 2025 6:05 PM
feature

पूर्णिया. बिहार राज्य विवि सेवा आयोग की ओर से पूर्णिया विवि के लिए कुल सात स्थायी प्रधानाचार्य आवंटित किये गये हैं. इन प्रधानाचार्यों की पदस्थापना अब चंद रोज में हो जायेगी. इनमें से सबसे ज्यादा किन्हीं की पदस्थापना पर सबकी निगाह है तो वे हैं पूर्णिया विवि के कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता. वैसे तो राजभवन की ओर से निर्धारित नियम के अनुरूप ही प्रधानाचार्यों की पदस्थापना होगी . इसके बाद भी कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता की पदस्थापना किस कॉलेज में होती है, इसे लेकर सभी उत्सुक हैं.यह बात जरूर है कि कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता के लिए प्रधानाचार्य का पद कोई नया नहीं है. हाल तक वे गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत रहे. राजभवन की ओर से कुलसचिव के रूप में किये जाने के बाद गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के प्रधानाचार्य की भूमिका से वे अलग हुए. इसलिए प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता जिस भी कॉलेज के प्रधानाचार्य बनेंगे, उस कॉलेज को उनके अनुभव का लाभ होगा. चूंकि वे कुलसचिव हैं, इसलिए कमीशंड प्रधानाचार्य में नियुक्ति के बाद भी विवि प्रशासन किस रूप में उनकी सेवा को आगे बढ़ाता है, यह आनेवाले समय में पता चलेगा. गौरतलब है किपूर्णिया विवि के अधीन अभी 15 अंगीभूत महाविद्यालय हैं. इनमें से केवल पांच कॉलेज में पूर्णिया महिला महाविद्यालय, आरएल कॉलेज माधवनगर, डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएमएम कटिहार और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में स्थायी प्रधानाचार्य हैं. पूर्णिया विवि के लिए चयनित कुल सात प्रधानाचार्य में प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता के अलावे प्रो. रामदयाल पासवान, प्रमोद भारतीय, अवधेश कुमार यादव, सावित्री सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार और शेखर कुमार जायसवाल शामिल हैं.इनमें से प्रो. रामदयाल पासवान भी पूर्णिया विवि में एनएसएस समन्वयक हैं. जबकि पूर्णिया कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक हैं. उनकी पदस्थापना भी काफी चर्चा में रहनेवाली है. फिलहान, विवि प्रशासन की ओर से नवनियुक्त प्रधानाचार्यों के कागजातों का सत्यापन कर लिया गया है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही नवनियुक्त प्रधानाचार्यों की पदस्थापना विवि प्रशासन की ओर से की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version