कलेक्ट्रैट में खुला इवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर, दूर कर सकते हैं संशय
दूर कर सकते हैं संशय
By ARUN KUMAR | July 18, 2025 6:25 PM
इवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर का डीएम ने किया उद्घाटन
पूर्णिया. अगर इवीएम को लेकर आपके मन में कोई संशय है तो आप इसे दूर कर सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा इवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर खोला गया है ताकि कोई भी वोटर मतदान करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर सदर अनुमंडल पूर्णिया के लिए समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन में इवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर में दो सेट इवीएम रखा गया है. प्रत्येक इवीएम सेट में बीयू, सीयू एवं वीवीपेट उपलब्ध है. इस सेंटर पर आम मतदाता मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकते हैं. कोई भी मतदाता इवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर पर जाकर पूरी वोटिंग कर इवीएम के कार्य करने एवं एक मत में लगने वाले समय को देख सकते हैं. इवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर जिला के सभी अनुमंडल में खुलेगा. उक्त सेंटर विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के उद्घोषणा के साथ ही बंद हो जाएगा. इवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर में एक अनुभवी ट्रेनर को रखा गया है जो आम लोगों के पूछने पर मतदान करने की पूरी प्रक्रिया के संबंध में बतायेंगे. कोई भी मतदाता मतदाता करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
राजनीतिक दलों के साथ डीएम की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .