अमौर के आरटीपीएस कार्यपालक सहायक समेत दो पर प्राथमिकी घूस लेने की शिकायत पर डीएम ने जांच के लिए गठित की थी टीम पूर्णिया. अमौर अंचल कार्यालय आरटीपीएस कार्यपालक सहायक शैलेंद्र कुमार एवं फोटो स्टेट संचालक मो. मुजीब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिला पदाधिकारी को शिकायत मिली थी कि आरटीपीएस कर्मी द्वारा बिना पैसा लिये निवास प्रमाण पत्र का आवेदन निष्पादन नहीं किया जाता है. साथ ही दलालों के माध्यम से फोन-पे एवं कैश के माध्यम से राशि रिश्वत के रूप में मंगाई जाती है. जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण एवं आइटी प्रबंधक की संयुक्त टीम गठित कर शिकायत की गहानता से जांच का निर्देश दिया. जांचोपरान्त शिकायत सत्य पाया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि फोन-पे के माध्यम से उक्त कार्यपालक सहायक अपने एवं अपनी पत्नी के खाता में राशि प्राप्त कर रहे थे. पूछताछ में उक्त कर्मी नें इस बात को स्वीकार भी किया. साथ ही कैश के माध्यम से भी पैसा लेने एवं बदले में आवेदनों के निष्पादन करने की बात सामने आयी. काउंटर पर 20 निवास प्रमाण पत्र का फॉर्म एवं 1400 रुपये लेकर एक नावालिग को फोटो स्टेट संचालक मो. मुजीब, ग्राम दलमालपुर द्वारा भेजा गया था और इस बात की सूचना श्री शैलेन्द्र के फ़ोन पर टीम के सामने ही दी गयी. पैसा और फॉर्म के साथ नाबालिग का भी बयान टीम द्वारा लिया गया. उन्होंने उक्त रिश्वत की बाते स्वीकार की. इसके बाद अंचलधिकारी, अमौर द्वारा कार्यपालक सहायक शैलेन्द्र कुमार एवं मो. मुजीब के खिलाफ अमौर थाना में प्राथीमिकी दर्ज कराकर अंग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें