धमदाहा. बीते 23 मार्च को हुए ऑपरेशन के बाद अबतक हालत गंभीर रहने पर महिला के परिजनों ने गुरुवार को धमदाहा मुख्यालय बाजार स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. इस संबंध में डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि मरीज सुलेखा देवी का अपेंडिक्स फट गया था जिसका ऑपरेशन किया गया. परिजनों को ऑपरेशन से पूर्व ही ब्लड की आवश्यकता की बात कही गई थी, परन्तु उनलोगों के द्वारा ब्लड की व्यवस्था नहीं की गई. इसके बाद उसे मायागंज रेफर किया गया. वहां भी ब्लड की मांग हुई तो ये लोग मायागंज से बगैर डॉक्टर की अनुमति के पूर्णिया के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया स्थिति नाजुक होने पर यहां पहुंचकर हंगामा करने लगे. इधर, पीड़ित अर्जुन राम ने बताया कि 23 मार्च को मरीज सुलेखा देवी को यहां इलाज के लिए लाया गया था. मेरी पत्नी सुलेखा देवी को पेट दर्द की शिकायत थी. डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में सुधार नहीं होता देख करीब 12 दिन पूर्व डॉक्टर ने मायागंज भेज दिया. वहां पर भी मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद पूर्णिया के गैलेक्सी हॉस्पिटल में इलाज कराया गया परन्तु डॉक्टर ने जवाब दे दिया. आरोप लगाया कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल में ऑपरेशन में ही चूक हुई जिससे मरीज की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती चली गई .उन्होंने मुआवजे की मांग की है. फोटो. 17 पूर्णिया 18- अस्पताल के सामने हंगामा करते परिजन
संबंधित खबर
और खबरें