पूर्णिया में मासूम की आंखों के सामने उठी मां-बाप की अर्थी, डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या
Bihar News: पूर्णिया के टेटगामा गांव में एक मासूम बच्ची की आंखों के सामने उसके पूरे परिवार को बेरहमी से मार डाला गया. हत्या इतनी भयावह थी कि सुबह घर से चार अर्थियां उठीं और पूरा गांव सन्न रह गया. गांव में मातम पसरा है.
By Anshuman Parashar | July 7, 2025 5:16 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में अंधविश्वास और सामाजिक जहालत की एक और खौफनाक तस्वीर सामने आई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में रविवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब सामने आई, जब मृतक की छोटी बेटी जान बचाकर नानी के घर पहुंची और जो बताया, वो सुनकर हर कोई सन्न रह गया.
डायन बताकर पूरे परिवार को मार डाला
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव के कुछ लोगों को बाबूलाल उरांव की पत्नी पर ‘डायन’ होने का शक था. इसी अंधविश्वास के चलते रविवार देर रात बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी और दो अन्य पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया. हत्या उस वक्त की गई, जब परिवार घर में सो रहा था.
बच्ची ने बचाई जान, आंखों देखा हाल बताकर हिला दिया प्रशासन
इस वीभत्स वारदात की चश्मदीद बाबूलाल उरांव की बेटी है, जो किसी तरह जान बचाकर भागी और अपनी नानी के घर पहुंची. बच्ची ने जो बताया, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला था. उसकी गवाही के बाद पुलिस को सूचना दी गई.
गांव में पसरा सन्नाटा, घर छोड़कर भागे आरोपी
घटना के बाद से टेटगामा गांव के अधिकांश घरों में ताले लटक रहे हैं. जो लोग इस घटना में शामिल थे, वे अपने घरों से फरार हैं. पांच लोगों की निर्मम हत्या के बाद गांव में खौफ और सन्नाटा फैला हुआ है.
SP स्वीटी सहरावत पहुंचीं गांव, तीन लोग हिरासत में
जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. SP स्वीटी सहरावत खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और चश्मदीद बच्ची से पूछताछ कर रही हैं. फिलहाल पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे सख्ती से पूछताछ जारी है.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .