बनमनखी. पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त हो जाने को लेकर जीएलएम कॉलेज बनमनखी के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ उदय नारायण सिंह को सोमवार को कॉलेज परिवार ने समारोहपूर्वक विदाई दी. इस अवसर पर नवपदस्थापित प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने डॉ सिंह को शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके नवीन उत्तरदायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं. समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. भारतीय ने डॉ. सिंह के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह का नेतृत्व कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण के लिए प्रेरणास्रोत रहा है. अनुशासन,नवाचार और समर्पण की जो मिसाल उन्होंने पेश की, वह लंबे समय तक स्मरणीय रहेगी. उन्होंने कॉलेज को जिस लगन से सींचा है, वह अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यहां की कई बातें अन्य स्थानों की तुलना में कहीं बेहतर हैं. हम सभी को मिलकर कॉलेज को और भी उत्कृष्ट बनाना है. उन्होंने विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार लाने के लिए शिक्षकों को पहले स्वयं में बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही कहा कि शिक्षक हमारी आंखें हैं और शिक्षकेतर कर्मचारी मेरुदंड. इनके सामूहिक प्रयास से कॉलेज निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों को छुयेगा. इस अवसर पर नवनियुक्त विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. उदय नारायण सिंह ने कहा कि जीएलएम कॉलेज की गिनती अच्छे संस्थानों में होती रही है. हमें इस पहचान को बनाए रखने के साथ-साथ और भी बेहतर करने की दिशा में प्रयासरत रहना होगा. समारोह में कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी मंच से कॉलेज में बिताए गए अपने अनुभवों को साझा किया और डॉ सिंह को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें