35 साल से सेवा की मिसाल रहीं एएनएम सावित्री को दी विदाई

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | July 31, 2025 6:36 PM
an image

बीकोठी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार 35 वर्ष से सेवा दे रही एएनएम सावित्री कुमारी की सेवानिवृत्ति के उपरांत समारोहपूर्वक विदाई दी गई. विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहा भारती ने एएनएम सावित्री कुमारी को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया. विदाई समारोह में डॉ अजय कुमार ने एएनएम सावित्री कुमारी के कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने सेवाकाल में एक मिसाल कायम की है. अपने कार्य मे दक्ष सावित्री कुमारी अपने कुशल सेवा के बल पर क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रही हैं. डॉ मिथिलेश कुमार ने एएनएम सावित्री कुमारी के सुंदर स्वास्थ्य एवं सुखी जीवन की कामना करते हुए अन्य कर्मियों को भी उनकी सेवा से सीख लेने का अनुरोध किया. इस अवसर पर डॉ गजनफ अली ने एएनएम सावित्री के कुशल व्यवहार की सराहना की. समारोह में एएनएम सावित्री कुमारी भावुक हो गईं. सेवाकाल में सकारात्मक सहयोग के लिए सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त की. विदाई समारोह में डॉ अजय कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ.राजीव कुमार, डॉ दीपक कुमार, विनोद कुमार, एएनएम मेनका कुमार, पिंकी कुमारी, चन्द्रकिरण कुमारी, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अर्चना कुमारी, रंजू कुमारी, रत्नमाला कुमारी, संगीता कुमारी, पुनम कुमारी, अंकुश कुमार, पवन कुमार निराला, अमित कुमार, सुजीत कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version