बैसा सीमा ग्राम में हुई किसान गोष्ठी

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | July 9, 2025 6:37 PM
an image

जलालगढ़.कृषि वैज्ञानिकों ने प्रखंड क्षेत्र के बैसा सीमा ग्राम में अनुसूचित जनजाति उप योजना के अंतर्गत एकदिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ केएम सिंह ने बताया कि जलालगढ़ प्रखंड के बैसा सीमा ग्राम अनुसूचित जनजाति कार्यक्रम के अन्तर्गत अंगीकृत किया गया है. बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ केएम सिंह के साथ केवीके के कृषि वैज्ञानिक डॉ राबिया परवीन एवं डॉ संतोष कुमार ने ग्राम के सर्वेक्षण का कार्य किया .कृषि एवं पशुपालन से संबंधित आंकड़ों की जानकारी अर्जित की. ग्राम के उपमुखिया नीलेश कुमार भी इसमें शामिल हुए. मौके पर कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन कृषकों एवं महिलाओं की आजीविका में बढ़ोतरी एवं आमदनी अर्जित करने के उद्देश्य से किया जाता है. इसमें मुख्य कृषि तकनीकियां जैसे सामूहिक फसलें धान, मक्का, गेंहू, तिल, श्री अन्न, आलू के प्रत्यक्षण का कार्य किया जाएगा. साथ ही मशरूम उत्पादन, पोषण वाटिका निर्माण, मुर्गी पालन एवं बकरियों और पशुओं में टीकाकरण के कार्य सम्मिलित होंगे. कृषि में उद्यमिता एवं बिहार कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम से भी आदिवासी कृषकों एवं महिलाओं को जोड़ा जाना है. मौके पर ग्राम के 35 महिला कृषक व अन्य कृषक शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version