भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के श्रीपुर मिलिक पंचायत के एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में कटिहार जिलांतर्गत कोढ़ा थानाक्षेत्र के मूसापुर में सड़क हादसे में हो गयी. मृतक लक्ष्मण साह (40) श्रीपुर काली मंदिर टोला निवासी घुटर साह का पुत्र था. मृतक लक्ष्मण साह गुरुवार को अपनी पुत्री रिमझिम कुमारी को परीक्षा दिलाने बाइक से पूर्णिया जा रहा था. इसी दौरान मूसापुर पेट्रोलपंप के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया. ट्रक की टक्कर से बाइक चला रहे लक्ष्मण साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी पुत्री धक्का के बाद बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी पाकर मृतक के सभी परिजन अपने घर से घटनास्थल के लिए निकल गए . वहीं इस संबंध में कोढ़ा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि धक्का मारनेवाले ट्रक का भी पता लगाया जा रहा है. वहीं घटना के बाद से मृतक लक्ष्मण साह के परिजनों सहित समूचे काली मंदिर टोला में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की जानकारी पाकर पूर्व मुखिया सविता देवी, समाजसेवी अखिलेश साह, ललन कुमार साह, उप मुखिया मनीष कुमार सिंह उर्फ मानस सिंह , पैक्स अध्यक्ष पिपेश कुमार सहित दर्जनों लोग मृतक के घर पहुंचे थे. फोटो :– 17 पूर्णिया 5- मृतक लक्ष्मण साह का फाइल फोटो
संबंधित खबर
और खबरें