अवैध वसूली के मामले में आधार ऑपरेटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के आधार ऑपरेटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम अंशुल कुमार को शिकायत मिली थी कि डीआरसीसी के आधार केंद्र में आधार ऑपरेटर द्वारा बिना अवैध राशि लिये आधार कार्ड नहीं बनाया जाता है.

By ARUN KUMAR | July 21, 2025 8:21 PM
an image

पूर्णिया. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के आधार ऑपरेटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम अंशुल कुमार को शिकायत मिली थी कि डीआरसीसी के आधार केंद्र में आधार ऑपरेटर द्वारा बिना अवैध राशि लिये आधार कार्ड नहीं बनाया जाता है. जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण, जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए एवं आइटी प्रबंधक की संयुक्त टीम गठित कर शिकायत की गहनता से जांच का आदेश दिया. जांचोपरान्त शिकायत सत्य पाया गया. आवेदक द्वारा शिकायत की गयी थी कि आधार ऑपरेटर द्वारा उनसे 1000 रुपये आधार कार्ड में सुधार करने के लिया गया था. पैसा लेने के बावजूद उसका आधार कार्ड नहीं दिया गया है. पूछताछ में ऑपरेटर द्वारा इस बात को स्वीकार भी किया गया, जबकि निर्धारित राशि मात्र 100 रुपये है. इससे सामान्य रूप से सभी लोगो से अधिक राशि लेने की बात प्रमाणित हुई. जांच के बाद जिला समन्वयक, आधार, पूर्णिया द्वारा आधार ऑपरेटर सुमित कुमार, ग्राम-सतकोदरिया, थाना- मारंगा के खिलाफ मारंगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version