चार अगस्त तक शत-प्रतिशत चावल जमा नहीं करने वाले पैक्सों पर होगी प्राथमिकी
धान की खरीदारी के बाद चावल (सीएमआर) आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले पैक्स पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी.
By ARUN KUMAR | July 28, 2025 6:29 PM
धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये सख्त निर्देश
आपूर्ति में विफल राइस मिलरों को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश
पूर्णिया. धान की खरीदारी के बाद चावल (सीएमआर) आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले पैक्स पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि पैक्स द्वारा शत-प्रतिशत अधिप्राप्ति किये गये धान को उनसे टैग किये गये मिलर को उपलब्ध नहीं कराये जाने कि स्थिति में उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. सोमवार को प्रज्ञान सभागार में आयोजित धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम अंशुल कुमार ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में सीएमआर उठाव की विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में अभी भी 71 लॉट सीएमआर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने के लिए लंबित है. जिला पदाधिकारी ने इसपर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को 4 अगस्त तक शत प्रतिशत सीएमआर का उठाव सुनिश्चित करने का निदेश दिया है. उन्होने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय 4 अगस्त 2025 तक शत प्रतिशत सीएमआर का उठाव नहीं होन पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .