बंद पड़े स्क्रैप गोदाम में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

कसबा थानाक्षेत्र के काठपुल के पास स्थित एक बंद पड़े गोदाम में रविवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी.

By Abhishek Bhaskar | July 6, 2025 6:48 PM
feature

कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के काठपुल के पास स्थित एक बंद पड़े गोदाम में रविवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. गोदाम में रखे स्क्रैप की ढेर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें व धुंआ उठने लगी. कर्मचारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां खलबली मच गयी. पहले उन्होंने खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होती चली गयी. तत्काल ही मामले की जानकारी अग्निशमन व कसबा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया. घंटों मशक्कत के बाद आग काबू पाया जा सका. घटना को लेकर गोदाम मालिक गुड्डू चौधरी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में रखे स्क्रैप की ढेर में आग लग गयी. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version