जहांगीरपुर में दो घरों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

प्रखंड के जहांगीरपुर में मंगलवार को एक ही परिवार के दो घर जलकर राख में तब्दील हो गये जिसमें करीब डेढ़ लाख की सामान जलकर स्वाहा हो गया.

By Abhishek Bhaskar | April 22, 2025 8:03 PM
an image

जलालगढ़. प्रखंड के जहांगीरपुर में मंगलवार को एक ही परिवार के दो घर जलकर राख में तब्दील हो गये जिसमें करीब डेढ़ लाख की सामान जलकर स्वाहा हो गया. आग की लपटें अचानक मीना देवी के घर से निकलती दिखाई दी. जलालगढ़ थाना के अग्निशामक वाहन द्वारा आग पर काबू पाया गया. पीड़िता के पति जितेंद्र हरिजन ने बताया कि आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका. बताया कि अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, कुछ नगदी राशि भी इसमें राख हो गयी. सीओ मो सबीहूल हसन के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी मो सद्दाम ने स्थल जांच की. सीओ ने बताया कि पीड़िता को तत्काल जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया. जल्द ही आपदा की राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version