देवरी गांव में कपड़ा दुकान में आग लगने से आठ लाख की क्षति

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | May 27, 2025 6:29 PM
feature

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के भतसारा पंचायत के वार्ड संख्या 2 देवरी गांव स्थित एक कपड़ा दुकान में सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे आग लग जाने से दुकान में रखा लगभग सारा कपड़ा जलकर राख हो गया. आग लगने से लगभग 8 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने के सही कारणों का पता नही चल सका है.स्थानीय लोग दुकान में जलायी गयी अगरबत्ती एवं दीप से आग लगने का अंदेशा जता रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे बंद दुकान से धुआं उठता देख अगल बगल के लोग सकते में आ गए और बगल में रह रहे दुकानदार संतोष यादव को दुकान से धुआं निकलने की जानकारी दी .जानकारी मिलते ही बदहवास दुकानदार पहुंचे और दुकान को खोल ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए. ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर काबू पाते पाते दुकान में रखा आधा से ज्यादा कपड़ा पूरी तरह जलकर राख हो गया. जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद यादव एवं पंचायत समिति सदस्य बबलू पासवान मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित दुकानदार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version