पुलिस ने घटनास्थल से की एक खोखा बरामद
कब हुई थी गुड्डू मियां की हत्या
गौरतलब है कि 29 जुलाई 2021 को मधुबनी थाना क्षेत्र के सिंगरौली निवासी सह जमीन कारोबारी गुड्डू मियां को स्थानीय धोबिया टोला में आधे दर्जन अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया गया था.तब इस हत्या कांड की शहर में काफी चर्चा रही थी.मृतक के बड़े भाई ओवेश आलम के फर्द बयान पर मधुबनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.इस हत्या कांड में नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इसी मामले में हसन राजा चश्मदीद गवाह बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है