श्रीनगर. राजकीय उच्च विद्यालय में कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन दी गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दिवाकर राजपाल की अगुवाई में कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य रमन चंद्र झा भी तत्पर थे. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पढ़ रही छात्रा को ही यह वैक्सीन दी जा रही है. पीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नौ वर्ष से अधिक और एवं चौदह वर्ष से कम उम्र की बच्चियों को यह वैक्सीन दी जा रह है. इस मौके पर मोनिका भारती बीएचएम , एस के मंडल बीसीएम धर्मेंद्र कुमार, एएनएम पूजा कुमारी ,पल्लवी कुमारी ,निभा कुमारी, चंद्र प्रभा कुमारी ,रूपेश कुमार, मिथिलेश कुमार, अकबर अली आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें