अपराध की योजना बना रहे मधेपुरा के चार व पूर्णिया का एक अपराधी हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

सपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान के दौरान जानकीनगर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

By Abhishek Bhaskar | July 21, 2025 7:09 PM
an image

जानकीनगर. एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान के दौरान जानकीनगर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में चार मधेपुरा व एक पूर्णिया जिले का अपराधी शामिल है. अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, दो 315 बोर का जिंदा कारतूस, एक 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व दो बाइक जब्त किया गया. जानकीनगर थानाध्यक्ष कक्ष में जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान व चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बीती रात पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर ईटहरी गांव मोड़ के पास अपराधी आपराधिक घटनाओं की योजना बना रहे थे. चारों तरफ से नाकेबंदी कर मो नौसाद ग्राम सरौनीकला, राहुल कुमार ग्राम भैरोपटी दोनों थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा, मो अफताब व मो मसरूल दोनों ग्राम मिलकिया थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा को एक देसी कट्टा, दो 315 बोर जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं एनएच 107 पर हरेरामपुर गांव पुल पर रात में शिवम कुमार ग्राम दिबरा बाजार थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया एक देसी पिस्टल व एक 7.65 एमएम जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पांचों बदमाश हत्या, लूटपाट और डकैती मामले में जेल जा चुके हैं. जानकीनगर थाना, चकमका ओपी व रूपेश्वरी ओपी क्षेत्र में लगातार बदमाशों के ठिकानों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मो.नौसाद व राहुल कुमार की मधेपुरा पुलिस को तलाश थी. बिहारीगंज थाना कांड संख्या 68/23 दिनांक 19/03/23 व 69/23 दिनांक 22/03/23 दर्ज है, जबकि तीन लाख लूट मामले में मधेपुरा के बिहारीगंज में वांटेड है. बताते चलें कि कोशी-सीमाचंल के प्रसिद्ध मवेशी हाट बनमनखी के व्यापारियों से लूटपाट की योजना बना रहे थे. इससे पहले जानकीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version