पूर्णिया. पटना में आयोजित चौथी बिहार स्टेट गट्टा कुश्ती चैंपियनशिप में पूर्णिया के पांच पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में अंडर-30 वर्ग में अबरार अहमद ने पहला गोल्ड मेडल जीता.अंडर-14 में नूर हसन बाबू ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. वहीं अंडर-25 वर्ग में अमन भारती और शरेयार ने रजत पदक (सिल्वर) जीते. अंडर-17 वर्ग में तनिश कुमार सिंह ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज) जीतकर जिले को गौरवान्वित किया. जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिला खेल भवन सह व्यायामशाला में उपलब्ध कुश्ती मैट का उपयोग करने का सुझाव दिया. जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना एवं जिले का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें