Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो सकती है उड़ानें, संजय झा ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
Purnia Airport: बिहार के पूर्णिया, भागलपुर और राजगीर एयरपोर्ट के विकास को लेकर राज्यसभा सांसद संजय झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया से जल्द उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया.
By Anand Shekhar | September 22, 2024 6:14 PM
Purnia Airport: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द से जल्द उड़ान सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. साथ ही, राजगीर और भागलपुर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के स्थल की संभाव्यता का अध्ययन करने के लिए एक उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम जल्द भेजने की भी मांग की. संजय झा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया X पर पोस्ट के माध्यम से दी.
नई दिल्ली में कल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @RamMNK जी से मुलाकात के दौरान #पूर्णिया_एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू करने की दिशा में जरूरी कार्रवाई करने तथा #राजगीर और #भागलपुर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के स्थल की संभाव्यता के अध्ययन के लिए एक उच्चस्तरीय केंद्रीय… pic.twitter.com/75gy5ho07a
इस मुलाकात के दौरान सांसद संजय झा ने मंत्री राम मोहन नायडू को इस बात से अवगत कराया कि पूर्णिया एयरपोर्ट में रनवे का निर्माण और कई अन्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बिहार सरकार ने 4.57 करोड़ रुपए की लागत से चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा है. इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू कर देगी.
अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश
सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह वहां एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा शुरू की गई थी, उसी तरह पूर्णिया में भी अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा जल्द शुरू की जा सकती है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने सांसद के अनुरोधों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इससे पहले संजय झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को दरभंगा हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने और इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने तथा रनवे का विस्तार करने की आवश्यकता के संबंध में एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा था.
इस वीडियो को भी देखें: तो, इस वजह से टल गया जमीन सर्वे का काम
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .