पूर्णिया. शहर के मधुबनी स्थित राष्ट्रीय जनता दल के महानगर कार्यालय में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा के दौरान आसन्न विधानसभा चुनाव में राजद की नीतियों पर फोकस किया गया और इसे आम अवाम तक पहुंचाए जाने पर जोर दिया गया. जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास की अगुवाई में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद कारी शोएब और राम कृष्ण मंडल ने किया. इस अवसर पर विधान पार्षद कारी शोएब ने सत्तारुढ़ पार्टियों की कई कलई खोली और चुनाव को लेकर बनायी गयी नीतियों और निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने की जरुरत बतायी. इस दौरान उन्होंने माई बहन योजना पर ज्यादा फोकस किया और कहा कि यह योजना चला कर सभी वर्गों की महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. श्री सोएब ने लगातार बढ़ती महंगा, और रसोई गैस के दाम में उछाल पर सवाल खड़ा किया सरकार बनने की स्थिति में पार्टी के नीतिगत फैसले पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन महानगर प्रधान महासचिव अंजनी शाह कर रहे थे. इस अवसर पर राम कृष्ण मंडल ने नौकरी दिए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 17 माह के कार्यकाल 5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई. जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. उन्होंने पूर्णिया और आसपास के जिलों की मौजूदा स्थिति का समीक्षात्मक विवेचन किया. राज़द के वरिष्ठ नेता आलोक यादव ने कहा कि बी पी एस सी अभ्यर्थी पटना में अपनी बात रखना चाहते थे उनकी पिटाई की गई. प्रदेश महासचिव एवं पूर्णिया जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष शाहनवाज आलम, महानगर अध्यक्ष सबीअहमद, प्रदेश सचिव जितेंद्र उरांव, कैलाश कुशवाहा, उपाध्यक्ष शांतनु घोष, अजय मांझी, पीयूष, राम प्रवेश पोद्दार, श्रीधर यादव, रूस्तम खान, मिथिलेश यादव, उपेंद्र शर्मा, नदीम खान, रंजीत कुमार, मो.निज़ाम,मो.वारिस, मो. इस्माइल मोहम्मद, शाहिद, सुल्तान, कलीम, सरफराज, चंद्र शेखर पासवान, मनोज चौधरी. मो. मंजर मिथिलेश यादव आदि मुख्य रुप से मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें