बिहार दिवस उत्सव में कृषि विकास को नया आयाम देने पर रहा फोकस

बिहार दिवस उत्सव

By AKHILESH CHANDRA | March 22, 2025 5:54 PM
feature

उमंग और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ बिहार दिवस का उत्सव

पूर्णिया समेत पूरे बिहार में नशा मुक्त समाज बनाने का लिया गया प्रण

जिला प्रशासन द्वारा जिले में आयोजित किए गये अलग-अलग कई कार्यक्रम

खेती में बदलाव शुरू है, हमें भी बदलना होगा माइंड सेट: डीएम

पूर्णिया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा है कि खेती में बदलाव शुरू हो गये हैं. इस लिहाज से हमें भी अपना माइंड सेट बदलना होगा. उन्होंने किसानों से खेती किसानी के साथ साथ उन्हें कृषि उद्यमी बनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा इस क्षेत्र में मक्के की पैदावार ने किसानों को समृद्धि दी जिसे हमने अपने पूर्वजों से हासिल किया लेकिन अब हमें अपने आनेवाले जेनरेशन के लिए कुछ और नया करने की जरुरत है. जिले में कुछ प्रगतिशील किसानों द्वारा विशिष्ट उत्पादों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार को देखते हुए कृषि में नये प्रयोग के चलते इनके द्वारा काफी लाभ अर्जित किया जा रहा है. जिलाधिकारी श्री कुमार शनिवार को बिहार दिवस पर स्थानीय प्रेक्षागृह परिसर में आयोजित किसान मेला का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने एग्री स्मिता, कृषि में नवाचार की ओर युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने जिले के किसानों द्वारा की जा रही मखाना, ड्रैगन फ्रूट्स, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, चाय आदि के उत्पादन की चर्चा की और ड्रोन तकनीक पर भी फोकस किया. डीएम ने एक बार फिर कृषि में 80-20 के अनुपात में किसानों से नयी फसल लगाने की अपील की. उन्होंने ड्रैगन फ्रूट व मखाना को देश और दुनिया तक पहुंचाने वाले किसानों के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि आप आगे बढ़ें जिला प्रशासन आपके साथ है.

कृषि उत्पाद व उपादानों की लगायी गयी प्रदर्शनी

युवा एवं युवतियां भी बने मैराथन दौड़ का हिस्सा

—————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version