165 टीबी मरीजों को प्रदान किया फूड बास्केट

स्वास्थ्य विभाग

By SATYENDRA SINHA | July 23, 2025 5:51 PM
an image

पूर्णिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से टीबी रोग से ग्रस्त मरीजों के लिए जांच और उपचार की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही एक विशेष अभियान द्वारा टीबी मरीजों के पोषण के लिए निक्षय मित्र की मदद से पौष्टिक आहार उन तक पहुंचाई जा रही है ताकि दवा और सही पोषण से टीबी के मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें. टीबी मरीजों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने में सहयोग करने के लिए निक्षय मित्र की भूमिका अहम है. इसके तहत कोई भी योग्य व्यक्ति टीबी से ग्रसित मरीजों को गोद लेकर उनके स्वस्थ होने तक उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी उठा सकते हैं. इसी कड़ी में निक्षय योजना के तहत मंगलवार को बीएमडब्लू वेंचर के प्रतिनिधि एवं जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी (सीडीओ) डॉ कृष्ण मोहन दास द्वारा संयुक्त रूप से 165 टीबी मरीजों को पोषण युक्त आहार फूड बास्केट का वितरण किया गया. सीडीओ डॉ दास ने बताया कि जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया द्वारा अबतक चार सौ निक्षय मित्रों द्वारा जिले में दो हजार से अधिक टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया जा चुका है.

समय पर जांच और निरंतर इलाज से दूर हो सकती है बीमारी

विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि समय पर जांच और निरंतर इलाज से टीबी की बीमारी दूर हो सकती है. यक्ष्मा रोग आमतौर पर फेफड़ों पर आघात करता है लेकिन यह शरीर के अन्य भागों में भी आघात कर सकता है. उन्होंने बताया कि दो हफ्ते से अधिक खांसी, भूख न लगना, रात में ज्यादा पसीना आना, वजन में लगातार गिरावट आना आदि टीबी होने के लक्षण हैं. ऐसा होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में जांच करवानी चाहिए. टीबी की पहचान होने पर मरीजों को निरंतर स्वस्थ होने तक आवश्यक दवाओं का सेवन करना चाहिए. अगर मरीज बिना अवरोध किए नियमित इलाज कराते हैं तो वे टीबी मुक्त हो सकते हैं. इस मौके पर जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार, एसटीएस राकेश कुमार सिंह, अनिलानंद झा, धीरज निधि, एसटीएलएस प्रिया कुमारी, टीबीएचभी राजनाथ झा, प्रशांत कुमार, टीबी चैंपियन मनेन्द्र कुमार, एफओ डब्लूएचपी साक्षी गुप्ता, वर्ल्ड विजन जिला प्रतिनिधि अभय श्रीवास्तव एवं जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत अन्य स्वास्थ्य कर्मी और टीबी मरीज उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version