टीबी के मरीजों के बीच किया गया फूड पैकेट्स का वितरण

इलाज शुरू कराना आवश्यक

By SATYENDRA SINHA | June 19, 2025 7:49 PM
an image

पूर्णिया. जिला संचारी रोग नियंत्रण केंद्र में निक्षय मित्र के सहयोग से जिले के टीबी ग्रसित मरीजों के बीच बुधवार को फूड पैकेट्स का वितरण किया गया. इस दौरान 250 मरीजों को फ़ूड पैकेट्स प्रदान किये गये. निक्षय मित्र योजना भारत सरकार द्वारा की गयी एक पहल है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ), कॉर्पोरेट संस्थान, सहकारी समितियां, जनप्रतिनिधि या अन्य संस्थान द्वारा टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लेते हुए टीबी मुक्त होने तक पोषण युक्त पदार्थ उपलब्ध कराने में निक्षय मित्र के रूप में सहयोग प्रदान कर सकती है. यह सहायता निक्षय मित्र द्वारा न्यूनतम 06 माह से अधिकतम 03 साल तक चलाई जा सकती है जिसका उपयोग करते हुए टीबी ग्रसित मरीज स्वस्थ और सुरक्षित हो सकते हैं. जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास ने बताया कि टीबी बीमारी होने से मरीजों को बहुत ज्यादा कमजोरी होती थी. स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक से जांच करवाने और दवाई और पौष्टिक आहार का नियमित रूप से दवा का सेवन करने से लोग टीबी बीमारी को खत्म कर सकते हैं. टीबी मरीजों को इसके लिए समय पर जांच और इलाज शुरू कराना आवश्यक है. इसीलिए लक्षण दिखते ही संबंधित मरीजों को जल्द से जल्द स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों या नज़दीकी सरकारी अस्पतालों में जांच करानी चाहिए.

मरीजों को पौष्टिक आहार प्रदान कर कोई भी बन सकते हैं निक्षय मित्र

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version