प्रतिनिधि, बीकोठी. बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या एक गोपीनगर परसा में अग्निपीड़ित परिवारों को पूर्व मुखिया विनोद कुमार दास उर्फ मुन्ना दास ने निजी कोष से राहत प्रदान की. बताते चले कि शनिवार को बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या एक गोपीनगर परसा में मो.कबीर, मो.पप्पू, मो.हकीम, मो.तोहिद अंसारी, मो.साईद अंसारी, मो.रहमान अंसारी सहित14 आवासीय घर एवं लाखों के सामान जलकर राख हो गये थे. पंचायत के पुर्व मुखिया विनोद कुमार दास की ओर से राहत उपलब्ध करवाने के दौरान पर मो शकील प्रवीण,अरविन्द मंडल,राजू महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें