सिहालो निवासी पूर्व शिक्षक का निधन

अमौर

By Abhishek Bhaskar | July 1, 2025 7:13 PM
feature

अमौर. अमौर व बैसा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाकर लोगो को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए बच्चों को स्कूल से जोड़ने की मुहिम इस क्षेत्र में चलाने वाले शिक्षक अब्दुल रउफ के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. अमौर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के सिहालो निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल रउफ का 74 वर्ष की उम्र में उनके पूर्णिया स्थित निज निवास में निधन हो गया. वे विगत कुछ माह से हृदय रोग व मधुमेह के रोग से ग्रसित थे. उनके निधन से जहां उनका पूरा परिवार शोकाकुल है वही पूरे गांव मे मातम छा गया है. शोक प्रकट करते हुए मृतक शिक्षक के भतीजे मशरूर अहमद, रेजा अहमद, मामूर अहमद, मंजर अहसन आदि ने बताया कि अब्दुल रउफ केवल एक इंसान नही एक शख्सियत थे.उन्हें कोई संतान नही थी. बावजूद अपने भाइयों के पुत्र को अपनी संतान मानकर शिक्षा दिलाने में योगदान दिया. उसी का परिणाम है कि आज परिवार के लगभग सभी सदस्य सरकारी सेवा में ऊंचे ओहदे पर कार्यरत है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि एक शिक्षक के रूप में इनकी सेवा जिले के श्रीनगर मध्य विद्यालय से हुई. स्थानांतरण के क्रम में वे रौटा के आदर्श मध्य विद्यालय रौटा , साल 2011 में वे आदर्श मध्य विद्यालय अमौर से सेवानिवृत्त हुए. सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने शिक्षा का अलख जगाना नही छोड़ा. उनकी शिक्षा के प्रति आस्था व प्रेम के कारण ही वे लम्बे समय से पूर्णिया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे जबकि वे आजीवन शिक्षक संघ के जिला कोर कमेटी के सदस्य बने रहे. अपने गांव सिहालो एवं आसपास के दर्जनों गांव में घूमकर शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया. उन्होंने सिहालो गांव मे ईदगाह का भव्य निर्माण करवाया. साथ ही गांव के मध्य विद्यालय ढ़रिया व उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर के अपग्रेडेशन में अहम भूमिका निभायी. सुपुर्द-ए-खाक की रस्म मंगलवार की सुबह सिहालो गांव के कब्रगाह में अदा की गई. शिक्षक अब्दुल रउफ के निधन पर पूर्व विधायक सबा जफर, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शाहनवाज, विहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव अबरार आलम, प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रवेज आलम, शिक्षक कामेश्वर विश्वास, अरसद अमान, धीरज कुमार गुप्ता, मसरूर अहमद, समीम अख्तर, सुभाष चन्द्र विश्वास, अंजर आलम, अजय कुमार विश्वास, मो एहसान, मो शाहजहां, देव नारायण विश्वास, उबाद आजम, मोसब्बीर इसलाम, ब्रह्मदेव मंडल, अनीसुर्र रहमान, गुलाम हैदर आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version