विधायक ने किया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | August 3, 2025 7:24 PM
an image

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने शहर में विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर बुडको के अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान श्री खेमका ने स्ट्रॉम ड्रेनेज वाटर सिस्टम के पांच नाले में निर्माण हो रहे दो नाले, कप्तान पुल के पास विद्युत शवदाह गृह तथा शहर में शुद्ध जल आपूर्ति से वंचित कुल 16 वार्ड के टेंडर की स्थिति का समीक्षा की. उन्होंने विधायक अनुशंसा से शहर में निर्माण हेतु स्वीकृत 59 सड़क में से निर्माण हो रही तीस सड़क के कार्य प्रगति की जानकारी ली. विधायक ने बुडको के अधिकारी को शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क का निर्माण कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंनेआगामी पूजा को देखते हुए मंदिर पंडाल के सामने बन रहे नाले को शीघ्र पूरा कर कभर्ड करने को कहा है. विधायक ने कहा शहर के वार्ड 38 तथा वार्ड 24 में दो सड़क गुलाबबाग सिक्स लेन तेवरी कोल्ड स्टोर से भाया जवाहर गोदाम बायपास एनएच. 31 स़ड़क तक तथा वार्ड 24 में भिखा उरांव के घर से बिस्कूट फैक्ट्री तक की सड़क का पक्कीकरण कार्य भी शीघ्र शुरु होगा. इसी क्रम में गुलाबबाग सिंघिया टोला वार्ड 39 में विधायक निधि से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने शिलान्यास किया.इस अवसर पर श्री खेमका ने सभी से फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने की भी अपील की. कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय मिश्रा, जयकिशन साह, पवन सहनी, रूपेश शर्मा, विष्णु कुमार, मुन्ना ठाकुर सहित स्थानीय महिला पुरुष उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version