धमदाहा. प्रखंड के माली पंचायत के मुखिया रितेश यादव ने मंगलवार को बजराहा दिरा वार्ड नम्बर तीन में प्रधानमंत्री सड़क संजय यादव के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया . मुखिया रितेश यादव ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता पंचायत का विकास है. यहाँं के लोगों की बहुत दिनों से मांग थी. आज उस मांग के अनुरूप पीसीसी सड़क 440 फीट प्राक्कलित राशि 9 लाख से आज मैंने कार्य प्रारंभ करवाया .इस मौके पर उप मुखिया बुलेट यादव उर्फ विक्रम भारती सहित वाड नम्बर तीन के ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें