बैसा में तबादले के बाद चार कर्मियों को दी गयी विदाई

स्थानांतरित पंचायत सचिव मुरारी प्रसाद सिंह, कार्यपालक सहायक मो सरफराज आलम, लेखापाल सह आई टी सहायक विक्रम कुमार, एवं रोजगार सेवक मनोज रजक समेत चार कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई

By AKHILESH CHANDRA | July 7, 2025 7:44 PM
an image

बैसा. सोमवार को रौटा पंचायत के पंचायत भवन परिसर में मुखिया प्रतिनिधि अतिकुर्रहमान के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित पंचायत सचिव मुरारी प्रसाद सिंह, कार्यपालक सहायक मो सरफराज आलम, लेखापाल सह आई टी सहायक विक्रम कुमार, एवं रोजगार सेवक मनोज रजक समेत चार कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान समाज सेवी सह मुखिया प्रतिनिधि अतिकुर्रहमान ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन, स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एक चक्के की तरह घूमती रहती है. इन सभी चक्र से सभी कर्मियों को कई बार गुजरना पड़ता है. इस प्रक्रिया से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी को आहत होने की जरूरत नहीं है. मुखिया प्रतिनिधि अतिकुर्रहमान की अगुवाई में सबसे पहले चारों स्थानांतरित कर्मियों को फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर उपहार देते हुए भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इन चारों कर्मियों ने अपने कार्यकाल में जिस प्रकार परिश्रम व कर्मठता से दायित्व निर्वहन किया है, इससे सीख लेनी चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से मंझौक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो शमीम अख्तर,उपमुखिया मो. मंजर अंसारी, वार्ड सदस्य मो सादाब, मो मुजम्मिल, मो राहील आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version