सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत की गई 14 करोड़ 86 लाख की राशि
नये साल में साकार हो जाएगा पूर्णिया से हवाई उड़ान का सपना
सीएम की पहल पर सुलझ गया उलझा पेच
———————–
आंकड़ों का आइना
2015 के 18 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न की थी घोषणा2023 में 30 मई को मंत्रिपरिषद की बैठक में समझौता ज्ञापन पर मिली स्वीकृति
2024 में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनापुर में की समीक्षात्मक की बैठक
1956 में भी पूर्णिया से शुरू हुई थी हवाई सेवा
2012 में चुनापुर से शुरू हुई थी स्प्रीट एयरवेज की हवाई सेवा
45.45 करोड़ रुपये का टेंडर टर्मिनल निर्माण के लिए जारी हुआ
—————————
5- गोआसी से चुनापुर हवाई अड्डा तक जानेवाली सड़क
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

