चार महीने पूर्व अपहृत छात्रा पंजाब से बरामद, आरोपित गिरफ्तार

आरोपित गिरफ्तार

By Abhishek Bhaskar | May 16, 2025 6:37 PM
feature

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के एक गांव से अपहृत छात्रा को करीब चार महीने बाद अमौर पुलिस ने हरियाना, पंजाब से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है तथा अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अमौर थाना क्षेत्र के एक गांव से फरवरी 2025 को एक 17 वर्षीय किशोरी, कौशल विकास केन्द्र में कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण करने गई थी. जहां से खमेला गांव निवासी छोटू कुमार विश्वास ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर जबरदस्ती किशोरी को बाइक से अपहरण कर लिया था. इस संबंध में अपहृत किशोरी के पिता ने दिनांक 02.02.2025 को अमौर थाना कांड संख्या 37/25 पॉक्सो एक्ट के तहत अपहरण कांड का मामला दर्ज कराया गया, जिसमें महिला समेत सात नामजद अभियुक्त बनाया गया. कांड के अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता एएसआई विश्वजीत कुमार सिंह, महिला पुलिस पदाधिकारी एसआई संगीता कुमारी ने खमेला गांव में छापेमारी कर एक महिला व सूर्यानंद विश्वास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कांड के अनुसंधान व तकनीकी जांच के क्रम में मुख्य आरोपी छोटू कुमार विश्वास का सुराग लगते ही अनुसंधानकर्ता एएसआई विश्वजीत कुमार सिंह ने रिजर्व बल जय प्रकाश यादव व महिला सिपाही खुशबू कुमारी के साथ हरियाना जाकर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया और अपहर्ता को गिरफ्तार कर अमौर थाना ले आये. अपहृत किशोरी को मेडिकल जांच व 164 बयान के लिए पूर्णिया भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपित छोटू कुमार विश्वास को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version