प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में बीती रात सघन पुलिस छापेमारी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में चलाये गये इस छापेमारी अभियान के के तहत अमौर पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर महिला सहित चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी-अभियुक्तों में मो एकलाख 40साकिन दलमालपूर थाना अमौर निवासी अमौर थाना कांड सं 180/13 एवं सीआइएस 496/15 का अभियुक्त वारंटी रहा है .गुलाम रब्बानी 33साकिन लड़हैया थाना अमौर कांड सं 116/20 एवं जीआर 1813/20 का वारंटी/अभियुक्त है . शीला देवी 50 साकिन कैरिया, थाना अमौर कांड सं 275/25 मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम मामले की आरोपी बतायी गयी. जबकि महताब साकिन वाभनडोव, थाना अमौर कांड़ सं. 271/25 का अभियुक्त रहा है . गिरफ्तार चारों वारंटी अभियुक्तों को थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें