गुलाबबाग जीरोमाइल संकटमोचन हनुमान मंदिर में कांवरिया शिविर शुरू
शंखध्वनि और मंत्रोच्चार के साथ महापौर विभा कुमारी ने किया उद्घाटन
कांवरियों की सेवा कर पुण्य के भागी बन रहे लोग : विभा कुमारी
इस अवसर पर महापौर विभा कुमारी ने कहा कि संकटमोहन हनुमान मंदिर परिसर में पिछले एक दशक से पूरे श्रावण माह में कांवरियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है. हिन्दू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व होता है, शिव ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं और नर सेवा नारायण सेवा मानी जाती है. इस शिविर में कांवरियों के लिए चाय, पानी, दवा, रात्रि विश्राम आदि की व्यवस्था निःशुल्क की गई है.सभी शिवभक्त स्वयंसेवक दिन-रात कांवरियों की सेवा में जुटे रहते हैं. महापौर ने कहा कि लोग पूरी आस्था के साथ वर्षों से कांवरियों की सेवा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस शिविर में अपनी और से भी पूरी सुविधा प्रदान करेंगी.
समारोह में इनकी भी रही भागीदारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है