रमजान में फलों की मंडी गुलजार, रोजाना हो रहा पांच करोड़ का कारोबार

रोजाना हो रहा पांच करोड़ का कारोबार

By AKHILESH CHANDRA | March 22, 2025 6:35 PM
feature

फल मंडी में सिर्फ सेब और संतरा का रोजाना हो रहा है पांच से छह ट्रक का आवक

खुश्कीबाग फल मंडी से बड़े पैमाने पर जिले में होती है मौसमी फलों की सप्लाई

————-

अल्लाह की रहमतों और नेमतों से भरे पाक रमजान के इस महीने में हर तरफ इबादत का माहौल है. ऐसे में कई तरह के बाजार भी परवान पर है. सबसे अधिक गुलजार फलों का बाजार है. रमजान में फलों की खपत सबसे ज्यादा हो रही है,क्योकि इसमें फलों का सेवन अहम हो जाता है. यही वजह है कि पिछले एक पखवारे से फलों का होलसेल बाजार बूम कर रहा है. शहर के खुरकीबाग फल मंडी में रोजाना औसतन चार करोड़ का कारोबार हो रहा है. महंगे होने के बावजूद फलों के बाजार में तेजी है. फल मंडी में नागपुर से संतरा, महाराष्ट्र से अंगूर, कश्मीर से सेब, रायपुर, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से तरबूज के एक दर्जन ट्रक रोजाना पहुंच रहे हैं. यहां से पूरे जिले में फलों की सप्लाई हो रही है.

बूम कर रहा है शहर में फलों का होलसेल कारोबार

महंगा हुआ ड्राइ फ्रूटस फिर भी कम नहीं बिक्री

रमजान के दौरान इस साल ड्राई फ्रूट्स के दामों में बढ़ोत्तरी हो गयी है फिर भी इसकी मांग ज्यादा है. आढ़तियों की मानें तो ड्राई फ्रूट्स की कीमत में 15 से 20 फीसदी तक इजाफा हुआ है पर मांग पहले से बढ़ गयी है. बाजार में खजूर के दाम बढ़ गये है. रमजान के दौरान खजूर को काफी पसंद किया जाता है. इसलिए रोजा रखने वाले इसे जरूर खरीदते है. खुश्कीबाग के ड्राई फ्रूट्स कारोबारी परिमल दा बताते है कि इस पवित्र महीने में खजूर की काफी डिमांड होती है. यही वजह है कि खजूर के खास इंतजाम किये हैं. इसी तरह काजू, किशमिश, अखरोट के साथ बाजारों में सेवई लच्छे भी बिक रहे है.

किराना आइटमों की भी बढ़ी है मांग

सेवई व काजू-किशमिश के बाजारों में गरमाहट

————————————–

आंकड़ों पर एक नजर

05 से छह ट्रक सेव और संतरा का रोजाना हो रहा आवक

1200 पेटी होती है एक ट्रक में बीस किलो की

20 फीसदी तक ड्राई फ्रूट्स की कीमत में हुआ है इजाफा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version