जनता से किये गये हर वायदे को पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता : लेशी सिंह

लेशी सिंह बोलीं

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:31 PM
feature

मंत्री ने अपने धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं की रखी नींव पूर्णिया. पुल दो किनारों को न केवल जोड़ता है, बल्कि भौतिक दूरी को कम करने के साथ-साथ समाज और संस्कृति के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी भी बनाता है. यह विकास, संपर्क और समृद्धि का प्रतीक होता है. उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड अधीन दमगाड़ा पंचायत अन्तर्गत लौनियाकुर में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर कहीं. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र कि जनता से किये गये हर एक वायदे को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि धमदाहा विधानसभा वासियों से मिलने वाले पारिवारिक प्रेम को मैं अपना सौभाग्य मानती हूं. जनता का मेरी प्रति अटूट विश्वास की बदौलत ही उर्जा मिलती है जिससे जनसेवा कार्य में हमेशा लीन रहती हूं. मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर जनता की सेवा करने में विश्वास करती हूं. इस बीच, मंत्री लेशी सिंह ने गोकुलपुर एनएच-107 मुख्य सड़क से परसिया रहिका होते हुए मिल्की टोला जाने वाले पथ का शिलान्यास किया. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि धमदाहा विधानसभा के दोनों प्रखंड की जनता जनार्दन ने मुझे जो क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती हूं. हर गांव, हर पंचायत,हर टोला मुख्य सड़क से संपर्कता हो इसके लिए मैं हमेशा फिक्रमंद हूं. मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना अन्तर्गत नगर पंचायत धमदाहा अधीन पहाड़टोला नहर टोला से रूपसपुर बघवा जानेवाली पथ तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी की. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि यह पथ पहाड़टोला नहरटोला ग्रामवासी की चिर प्रतीक्षित मांग थी. मुझे प्रसन्नता है कि आमजन के हक़ के खातिर हमेशा संघर्ष करती रही हूं. हमेशा गरीबों को प्राथमिकता देकर उनके लिए हमेशा खड़ी रही हूं. मंत्री श्रीमती सिंह ने चम्पावती पंचायत अन्तर्गत चम्पावती चौक पर नाला निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि इस नाला के निर्माण हो जाने से चम्पावती चौक पर बरसात के दिनों में जलजमाव से ग्रामवासियों को निजात मिलेगा. इस मौके पर मंत्री लेशी सिंह के साथ धमदाहा प्रखंड प्रमुख केन्दुला देवी, प्रखंड अध्यक्ष शंभू जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष के नगर उदय शुक्ला, नीरज मुखिया, दशरथ मेहता, जवाहर झा, राजेश मेहता, सुरेश दास, गौतम चौधरी, निरंजन मुनि, जयनारायण मंडल, भरकुन मुनि, सलन महतो, नीरज झा, शंकर मुनि, टुनटुन पासवान, विनय सिंह,मुकेश चौधरी, लड्डू चौधरी, कपिलेश्वर राम, घोटूल चौधरी, राहुल झा, सुनील मेहता, सुबोध मेहता, रुदनारयण महतो, वरूण साह, विद्यासागर मंडल, परमेश्वर यादव जी, कदमलाल मेहता समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. फोटो. 4 पूर्णिया 11- शिलान्यास करती मंत्री लेशी सिंह

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version