पूर्णिया में लगेगी कचरा कंप्रेस्ड मशीन, ट्रांसफर स्टेशन का होगा निर्माण

नगर निगम ने कचरा निष्पादन की बड़ी योजना बनायी है. घरों से उठाव होने वाले कचरे को अब कंप्रेस्ड कर डंपिंग यार्ड में भेजा जाएगा.

By ARUN KUMAR | August 5, 2025 7:01 PM
an image

डंपिंग यार्ड में भेजने से पहले स्टेशन पर कचरे को किया जाएगा कंप्रेस्ड

अपेक्षाकृत कम होगा नगर निगम का आर्थिक व्यय, समय की होगी बचत

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के सभी 46 वार्डों के लिए तीन अलग-अलग ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण होना है. एक ट्रांसफर स्टेशन निगम के करीब 15 वार्डों को जोड़ा जाएगा. इसमे उक्त वार्डों के कचरे को संबंधित ट्रांसफर स्टेशन में कचरे को ऑटो टीपर द्वारा ढोया जाएगा. जानकारों ने बताया कि एक ट्रांसफर स्टेशन में करीब एक बार पांच से छह ऑटो टीपर में जमा कचरे को मशीनों से कंप्रेस्ड किया जाएगा. फिर, डंपिंग यार्ड में भेजा जाएगा. जानकारों ने बताया कि ट्रांसफर स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके निर्माण के लिए इसी महीने के आखिरी सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होने की उम्मीद है. उक्त ट्रांसफर स्टेशन निर्माण के लिए सीमित जगह की जरूरत है.

कचरों का पानी निचोड़ेगी मशीन, कम होगी दुर्गंध

ट्रांसफर स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत यहां होगी कि कचरे से निकलने वाले पानी को मशीन द्वारा निचोड़ा जाएगा और दुर्गंध भी नहीं होगी. वर्तमान में नगर निगम द्वारा सभी 46 वार्डों में 92 ऑटो टीपर, करीब 50 ठेला और 40 के करीब ट्रैक्टरों से कचरे को हांसदा व अन्य जगहों पर डंप किया जाता है. इसके अलावा निगम के 46 वार्डों में कचरे के उठाव में करीब 200 सफाई कर्मी शामिल हैं. हालांकि नगर निगम 46 वार्डों कचरा उठाव से लेकर शहर की साफ-सफाई में करीब 400 सफाई कर्मी शामिल है. शहर के घर-घर उठाव हो रहे कचरे को कंप्रेस्ड कर डंपिंग यार्ड भेजने की फैसले मिल का पत्थर साबित होगा. इससे एक साथ निगम को कई लाभ होगा. ज्ञात हो कि नगर निगम के 46 वार्डों में साफ-सफाई के लिए दो सफाई एजेंसी के जिम्मा है. शहर की साफ-सफाई में शिवम जन स्वास्थ्य के जिम्मे 20 वार्ड और लायंस सिक्युरिटी एजेंसी के जिम्मा 26 वार्ड है. इन दोनों ही सफाई एजेंसी अपने मानव बल द्वारा शहर की साफ-सफाई कर रही है.———————-

कहते हैं अधिकारी

शहर में घर-घर उठ रहे कचरे को कंप्रेस्ड कर डंपिंग यार्ड में भेजा जाएगा इसके लिए नगर नगर निगम द्वारा शहर में तीन स्थानों पर ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इससे एक साथ कई लाभ होगें. डोर टू डोर कचरा उठाव में शामिल ऑटो टीपर को बार डंपिंग यार्ड जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रांसफर स्टेशन थाना चौक के अलावा दो अन्य जगह को चिह्नित किया जाएगा.

पवन कुमार पवन, सिटी मैनेजर, नगर निगम

नगर निगम क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण कार्य के तहत ऑटो टिपर्स के हांसदा डंपिंग यार्ड तक बार-बार आने और जाने में समय लगता है. इससे सफाई कार्य में देरी भी कभी-कभी होती है. इसको लेकर शहर में तीन स्थानों पर ट्रांसफर स्टेशन बनने से ऑटो टिपर ट्रांसफर स्टेशन में कचरा पहुंचाएगी. इस कचरे को कंप्रेस्ड कर अन्य वाहनों से हांसदा स्थित डंपिंग यार्ड भेजा जाएगा. ट्रांसफर स्टेशन में संपूर्ण कार्य मशीनीकृत होगा. ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण के लिए स्थान तय किया जा रहा है. इसकी टेंडर प्रक्रियाधीन है. इससे एक साथ कई लाभ होगा.

विभा कुमारी, महापौर, पूर्णिया

आंकड़ों पर एक नजर

40 ट्रैक्टरों से अभी उठाया जा रहा है कचरा46 वार्डों में साफ-सफाई के लिए दो सफाई एजेंसी कार्यरतकचरे के उठाव में शामिल हैं 200 सफाई कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version